मुहावरे का अर्थ (Muhavare Ka Arth)
‘मुहावरा‘ अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है ‘अभ्यास होना‘ या आदी होना। इस प्रकार मुहावरा शब्द अपने- आप में स्वयं मुहावरा है, क्योंकि यह अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर असामान्य अर्थ प्रकट करता है।
मुहावस एक ऐसा वाक्यांश है, जो रचना में अपना विशेष अर्थ प्रकट करता है। रचना में भावगत सौन्दर्य की दृष्टि से मुहावरों का विशेष महत्त्व है। कुछ लोग मुहावरे को ‘रोज़मर्रा, ‘बोलचाल, ‘तर्ज़ेकलाम, या इस्तलाह कहते हैं, किन्तु इनमें से कोई भी शब्द मुहावरे का पूर्ण पर्यायवाची नहीं बन सका।
स्कृत में मुहावरा का समानार्थक कोई शब्द नहीं पाया जाता। हिन्दी में यह शब्द रूढ़ हो गया है, जिसका अर्थ है- “लक्षणा या व्यंजना द्वारा सिंद्ध वाक्य, जो किसी एक ही बोली या लिखी जानेवाली भाषा में प्रचलित हो और जिसका अर्थ प्रत्यक्ष अर्थ से विलक्षण हो।”
मुहावरे की परिभाषा (Muhavare Ki Paribhasha)
सामान्य अर्थ का बोध न कराकर विशेष अथवा विलक्षण अर्थ का बोध कराने वाले पदबन्ध को मुहावरा कहते हैं। इन्हें वाग्धारा भी कहा जाता है। इनका प्रयोग करने से भाषा, आकर्षक, प्रभावपूर्ण तथा रोचक बन जाती है।
ऐसे वाक्यांश जी वाक्य की स्थना करने पर अपना विशेष अर्थ प्रकट करते हैं, मुहावरे कहलाते हैं
मुहावरे की विशेषताएं-
• मुहावरे के प्रयोग से वाक्य में या उत्पन होता है। अता मुहागरे का शाब्दिक अर्थ न लेकर उसका भावार्थ ग्रहण কনো
• मुहावरे के प्रयोग से भाषा सरस, रोचक एवं प्रभावपूर्ण बन जाती है।
मुहावरे और लोकोक्ति में अंतर
- मुहावरा मूलतः एक वाक्यांश है। उसमें स्वतंत्र वाक्य बनने की क्षमता नहीं होती। वह प्रयुक्त वाक्य का ही अंग बन जाता है।
- लोकोक्ति का प्रयोग अधिकतर स्वतंत्र वाक्य के रूप में ही होता है।
- मुहावरे में काल, वचन और पुरुष के अनुरूप परिवर्तन हो जाता है। लोकोक्ति का स्वरूप अपरिवर्तित रहता है।
- सामान्यतः मुहावरा आकार में छोटा और लोकोक्ति बड़ी होती है।
- मुहावरों का प्रयोग कभी भी उसके मूल अर्थ में नहीं होता। उसके सामान्य अर्थ की कोई सार्थकता नहीं हुआ करती। उसका विशेष
- अर्थ ही महत्त्वपूर्ण होता है।
- लोकोक्ति का अपना भी एक साधारण अर्थ होता है, किन्तु उस साधारण अर्थ से निकलने वाली व्यंजना ही सार्थक हुआ करती है।
मुहावरे के उदाहर
मुहावरों के उदाहरण अर्थ एवं वाक्य प्रयोग सहित हिन्दी वर्णमाला क्रम से आगे दिए जा रहे हैं-
मुहावरे-
1. मुहावरा: आँख का तारा, आँख की पुतली
अर्थ: बहुत प्यारा
वाक्य प्रयोग: यह बच्चा मेरी आँखों का तारा है।
अर्थ – जानी दुश्मन होना
वाक्य प्रयोग – उसकी क्या बात कर रहे हो, वह तो मेरे खून का प्यासा हो गया है।
3. मुहावरा: खून ठण्डा होना
अर्थ: उत्साह से रहित होना या भयभीत होना
वाक्य प्रयोग: आतंकवादियों को देखकर मेरा तो खून ठण्डा पड़ गया।
4. मुहावरों : गढ़ फतह करना
अर्थ : कठिन काम करना
वाक्य प्रयोग: आई.पी.एस पास करके दीक्षा ने सचमुच गढ़ फतह कर लिया।
5. मुहावरा: गधे को बाप बनाना
अर्थ: काम निकालने के लिए मूर्ख की खुशामद करना
वाक्य प्रयोग : कार्तिक गधे को बाप बनाना अच्छी तरह जानता हैं।
6. मुहावरा: घर घाट एक करना
अर्थ: कठिन परिश्रम करना
वाक्य प्रयोग: नौकरी के लिए संजय ने घर घाट एक कर दिया।
7. मुहावरा: दिन गँवाना
अर्थ: समय नष्ट करना
वाक्य प्रयोग: बेरोजगारी में रोहन आजकल यूँ ही दिन गँवा रहा है।
9. मुहावरा: पासा पलटना
अर्थ: स्थिति उलट जाना
वाक्य प्रयोग: क्या करें पास ही पलट गया, सोचा कुछ था हो कुछ गया।
10. मुहावरा: पीछा छुड़ाना
अर्थ : जान छुड़ाना
वाक्य प्रयोग :बड़ी मुश्किल से मैं उससे पीछा छुड़ाकर आया हूँ।
11. मुहावरा – नजरबंद करना
अर्थ – जेल में रखना
वाक्य प्रयोग – गाँधी जी को अंग्रेजों ने कई बार नजरबंद करके रखा था।
12.मुहावरा – धरना देना
अर्थ – अड़कर बैठना
वाक्य प्रयोग – सत्याग्रही मंत्री की कोठी के सामने धरना दे रहे है।
13. मुहावरा – दीवारों के कान होना
अर्थ – किसी गोपनीय बात के प्रकट हो जाने का खतरा
वाक्य प्रयोग – दीवारों के भी कान होते हैं, अतः तुम लोग बात करते समय सावधानी रखा करो।
14.मुहावरा – थक कर चूर होना
अर्थ – बहुत थक जाना
वाक्य प्रयोग – मई की धूप में चार कि० मी० की पैदल यात्रा करने के कारण मैं तो थककर चूर हो गया हूँ।
15. मुहावरा – तिनके का सहारा
अर्थ – थोड़ी-सी मदद
वाक्य प्रयोग – मैंने मोहित की जब सौ रुपए की मदद की तो उसने कहा कि डूबते को तिनके का सहारा बहुत होता है।
16. मुहावरा – डंका बजाना
अर्थ – प्रभाव जमाना
वाक्य प्रयोग – आस्ट्रेलिया ने सब देशों की टीमों को हरा कर अपना डंका बजा दिया।
17. मुहावरा – टाँग अड़ाना
अर्थ – अड़चन डालना
वाक्य प्रयोग – हर बात में टाँग ही अड़ाते हो या कुछ आता भी है तुम्हे ?
18. मुहावरा – जूते पड़ना
अर्थ – बहुत निंदा होना
वाक्य प्रयोग – अभी आपको मेरी बात समझ में नहीं आ रही, जब जूते पड़ेंगे तब समझ में आएगी।
19. मुहावरा – छोटा मुँह बड़ी बात
अर्थ – हैसियत से अधिक बात करना
वाक्य प्रयोग – अध्यापक ने विद्यार्थियों को समझाया कि हमें कभी छोटे मुँह बड़ी बात नहीं करनी चाहिए, वरना पछताना पड़ेगा।
20. मुहावरा – जख्म पर नमक छिड़कना
अर्थ -दुःखी या परेशान को और परेशान करना
वाक्य प्रयोग – जब सोहन भिखारी को बुरा-भला कहने लगा तो मैंने कहा कि हमें किसी के जख्म पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए।
21.मुहावरा – टक्कर खाना
अर्थ – बराबरी करना
वाक्य प्रयोग – जो धूर्त हैं उनसे टक्कर लेने से क्या लाभ ?
23. मुहावरा – डंके की चोट पर
अर्थ – खुल्लमखुल्ला
वाक्य प्रयोग – शेरसिंह जो भी काम करता है, डंके की चोट पर करता है।
24. मुहावरा – दिल बाग-बाग होना
अर्थ – अत्यधिक हर्ष होना
वाक्य प्रयोग – वर्षों बाद बेटा घर आया तो माता-पिता का दिल बाग-बाग हो गया।
25. मुहावरा – घब्बा लगना
अर्थ – कलंकित करना
वाक्य प्रयोग – मोहन ने चोरी करके खुद पर धब्बा लगा लिया।
26.मुहावरा – प्राणों की बाजी लगाना
अर्थ – जान की परवाह न करना
वाक्य प्रयोग – चिंता मत करो, प्राणों की बाजी लगाकर वह तुम्हारी रक्षा करेगा।
27.मुहावरा – नाम डुबोना
अर्थ – प्रतिष्ठा, मर्यादा आदि खोना
वाक्य प्रयोग – सीमा ने घर से भाग कर अपने माँ-बाप का नाम डुबो दिया।
28. मुहावरा – जी खट्टा होना
अर्थ – मन में वैराग पैदा होना
वाक्य प्रयोग – मेरे दादाजी का तो शहर से जी खट्टा हो गया है। वे अब गाँव में ही रहते हैं।
29. मुहावरा – छलनी कर डालना
अर्थ – शोक-विह्वल कर देना
वाक्य प्रयोग – तुम्हारी जली-कटी बातों ने मेरा कलेजा छलनी कर डाला है, अब मुझसे बात मत करो।
30. मुहावरा – चहल-पहल होना
अर्थ – रौनक होना
वाक्य प्रयोग – दिवाली के कारण आज बाजार में बहुत चहल-पहल है।
31.मुहावरा – घोड़े बेचकर सोना
अर्थ – बेफिक्र होना
वाक्य प्रयोग – बेटी तो ब्याह दी, अब क्या, घोड़े बेचकर सोओ।
32. मुहावरा – गोद लेना
अर्थ – दत्तक बनाना, अपना पुत्र न होने पर किसी बच्चे को विधिवत अपना पुत्र बनाना
वाक्य प्रयोग – महिमा दीदी के जब कोई संतान नहीं हुई तो उन्होंने एक बच्चा गोद लिया।
33. मुहावरा – खोज खबर लेना
अर्थ – समाचार मिलना
वाक्य प्रयोग – मदन के दादा जी घर छोड़कर चले गए। बहुत से लोगों ने उनकी खोज खबर ली तो भी उनका पता नहीं चला।
34. मुहावरा – आँखे सेंकना
अर्थ – दर्शन का सुख उठाना
वाक्य प्रयोग – बहुत से नवयुवक तो मेले ठेले में सिर्फ आँखे सेंकने ही आते हैं।
35. मुहावरा – खून के आँसू रुलाना
अर्थ – बहुत सताना या परेशान करना
वाक्य प्रयोग – रामू कलियुगी पुत्र हैं, वह अपने माता-पिता को खून के आँसू रुला रहा हैं।
36.मुहावरा – गागर में सागर भरना
अर्थ – थोड़े में बहुत कहना
वाक्य प्रयोग – सुरेश की कविताओं की क्या बात है, उसकी लिखी चंद पंक्तियां गागर में सागर भर देती हैं।
37. मुहावरा – घाट-घाट का पानी पीना
अर्थ – हर प्रकार का अनुभव होना
वाक्य प्रयोग – मुन्ना घाट-घाट का पानी पिए हुए है, उसे कौन धोखा दे सकता है।
38. मुहावरा – चोटी और एड़ी का पसीना एक करना
अर्थ – खूब परिश्रम करना
वाक्य प्रयोग – मुकेश ने नौकरी के लिए चोटी और एड़ी का पसीना एक कर दिया हैं।
39. मुहावरा – जली-कटी सुनाना
अर्थ – बुरा-भला कहना
वाक्य प्रयोग – मैं जरा देर से ऑफिस पहुँचा तो मालिक ने मुझे जली-कटी सुना दी।
40. मुहावरा – झाँसे में आना
अर्थ – धोखे में आना
वाक्य प्रयोग – वह बहुत होशियार है, फिर भी झाँसे में आ गया।
41. मुहावरा – टुकुर-टुकुर देखना
अर्थ – टकटकी लगाकर देखना
वाक्य प्रयोग – भिखारी भीख माँग रहा था और उसका छोटा-सा बच्चा सबको टुकुर-टुकुर देखे जा रहा था।
42. मुहावरा – डूब मरना
अर्थ – बहुत लज्जित होना
वाक्य प्रयोग – इस तरह की बातें मेरे लिए डूब मरने के समान हैं।
43. मुहावरा – ढिंढोरा पीटना
अर्थ – घोषणा करना
वाक्य प्रयोग – केवल ढिंढोरा पीटने से काम नहीं बनता। काम बनाने के लिए लोगों का विश्वास जीतना जरूरी है।
44. मुहावरा – तशरीफ लाना
अर्थ – किसी व्यक्ति का आना
वाक्य प्रयोग – घर में मेहमान आते हैं तो यही कहते हैं- तशरीफ लाइए।
45. मुहावरा – दाल में काला होना
अर्थ – संदेह होना
वाक्य प्रयोग – हम लोगों की ओट में ये जिस तरह धीरे-धीरे बातें कर रहें है, उससे मुझे दाल में काला लग रहा है।
46. मुहावरा : धोबी का कुत्ता घर का न घाट का
अर्थ: जिसका कहीं ठिकाना न हो, निरर्थक व्यक्ति
वाक्य प्रयोग : जब से रामू की नौकरी छूटी है, उसकी दशा धोबी का कुत्ता घर न घाट का जैसी है।
47. मुहावरा : दिन में तारे दिखाई देना
अर्थ : अधिक दुःख के कारण होश ठिकाने न रहना
वाक्य प्रयोग : जब रामू की नौकरी छूट गई तो उसे दिन में तारे दिखाई दे गए।
48.मुहावरा : तौल-तौल कर मुँह से शब्द निकालना
अर्थ :बहुत सोच-विचार कर बोलना
वाक्य प्रयोग : शालिनी बहुत विवेकशील है। वह तौल-तौलकर मुँह से शब्द निकालती है।
49. मुहावरा: तौबा करना
अर्थ: भविष्य में किसी काम को न करने की प्रतिज्ञा करना
वाक्य प्रयोग: ईट के व्यापार में घाटा होने से मैंने इससे तौबा कर दिया।
50. मुहावरा – गर्दन पर छुरी चलाना
अर्थ – नुकसान पहुचाना
वाक्य प्रयोग – मुझे पता चल गया कि विरोधियों से मिलकर किस तरह मेरे गले पर छुरी चला रहे थे।
मुहावरे क्या है परिभाषा एवं उदाहरण सहित लिखिए?
‘मुहावरा’ शब्द अरबी भाषा का है जिसका अर्थ है ‘अभ्यास होना’ या ‘आदी होना। सामान्य अर्थ का बोध न कराकर विशेष अथवा विलक्षण अर्थ का बोध कराने वाले पदबन्ध को मुहावरा कहते हैं। जैसे- आँख का तारा (अर्थ – बहुत प्यारा होना/अति प्रिय)।
हिंदी में मुहावरे का अर्थ क्या है?
मुहावरा मूल रूप से अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है बातचीत करना या उत्तर देना। कुछ लोग मुहावरे को
‘रोज़मर्रा, ‘बोलचाल, तर्जेकलाम, या ‘इस्तलाह’ कहते हैं, किन्तु इनमें से कोई भी शब्द ‘मुहावरे का पूर्ण पर्यायवाची
नहीं बन सका। संस्कृत वाङ्गय में मुहावरा का समानार्थक कोई शब्द नहीं पाया जाता।
मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग लिखिए। (i) आँख में खटकना (ii) घोड़े बेचकर सोना।
(i) आँख में खटकना (अर्थ- बुरा लगना; वाक्य प्रयोग- स्पष्टवादी व्यक्ति अधिकतर लोगों की आँखों में खटकता है), (ii) घोड़े बेचकर सोना (अर्थ- निश्चिन्त होकर सोना; वाक्य प्रयोग- परीक्षा के बाद सभी छात्र कुछ दिन घोड़े बेचकर सोते हैं।)
मुहावरा – अंग-अंग खिल उठना
अर्थ- प्रसन्न हो जाना।
मुहावरा – अंग छूना
अर्थ – कसम खाना।
मुहावरा – अंग-अंग टूटना
अर्थ- सारे बदन में दर्द होना।
मुहावरा – अंग-अंग मुसकाना
अर्थ – बहुत प्रसन्न होना।
मुहावरा – अंग-अंग फूले न समाना
अर्थ- बहुत आनंदित होना।
मुहावरा – अंगड़ाना
अर्थ – अंगडाई लेना, जबरन पहन लेना।
मुहावरा – अंकुश रखना
अर्थ- नियंत्रण रखना।
मुहावरा – अंगारा होना
अर्थ– क्रोध में लाल हो जाना।
मुहावरा – अंगारा उगलना
अर्थ- जली-कटी सुनाना।
मुहावरा- अंडा फूट जाना
अर्थ – मेद खुल जाना।
मुहावरा – अंधा बनाना
अर्थ – ठगना।
मुहावरा – अँधे की लकड़ी/लाठी
अर्थ – एकमात्र सहारा।
मुहावरा – अंधे को चिराग दिखाना
अर्थ – मूर्ख को उपदेश देना।
मुहावरा – अंधाधुंध
अर्थ – बिना सोचे-विचारे।
muhavare – अंधानुकरण करना
अर्थ – बिना विचारे अनुकरण करना।
मुहावरा – अंधेर खाता
अर्थ – अव्यवस्था।
muhavare – अंधे के हाथ बटेर लगना
अर्थ- बिना प्रयास मारी चीज पा लेना।
मुहावरा – अंधों में काना राजा
अर्थ – अयोग्य व्यक्तियों के बीच कम योग्य भी बहुत योग्य होता है।