केंद्र सरकार की योजना

केंद्र सरकार की योजना (Kendra Sarkar Yojana)
Kendra Sarkar Yojana 1.आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (एबीआरवाई). श्रम और रोजगार मंत्रालय ; 2. प्रधानमंत्री रोज़गार प्रोत्साहन योजना..

केंद्र सरकार की योजना Kendra Sarkar Yojana

योजना/कार्यक्रम प्रारम्भ तिथि उद्देश्य
जन धन योजना 29 अगस्त 2014 ज्यादा से ज्यादा लोगो को बैंको से जोड़ना
स्किल इंडिया मिश्ल 28 अगस्त 2014 युवाओं में कौशल विकास
मेक इन इंडिया 25 सितंबर 2014 देश में विनिमिर्माण क्षेत्र को बढ़ाता देना
दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय 25 सितंबर कौशल विकास और अन्य उपायों के माध्यम से
स्वच्छ भारत मिशन 2 अक्टूबर 2014 2 अक्टूबर 2019 तक देश को स्वच्छ भारत बनाना
सांसद आर्दश गांव योजना 11 अक्टूबर – प्रत्येक सांसद द्वारा एक गाँव को गोद लेकर विकसित
मिशन इन्द्रधनुष योजना 25 दिसम्बर 2014  इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित
करने वाला मिशन इंद्रधनुष का उद्देश्य उन बच्चों का 2020 तक टीकाकरण करना है जिन्हें टीके नहीं लगे हैं या डिफ्थेरिया, बलगम, टिटनस, पोलियो, तपेदिक, खसरा तथा हेपिटाइटिस-बी रोकने जैसे सात टीके आंशिक रूप से लगे हैं
नमामि गंगे योजना जन, 2014 गंगा नदी की स्वच्छता
मिशन इंद्रधनुष योजना 2.0 2017 2 साल से कम उम्र के 90% बच्चों का टीकाकरण कवर करना
मिशन इंद्रधनुष योजना 3.0 2020-2021 राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के कवरेज का विस्तार करने के लिए केंद्र सरकार ने फरवरी 2020 में गहन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) 3.0 लॉन्च किया। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य असंगठित आबादी तक उनके टीकाकरण के लिए पहुंचना है और साथ ही सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सभी उपलब्ध टीकों की पेशकश करना है।
मिशन इंद्रधनुष योजना 4.0 2022 जिसके तहत सालाना तीन करोड़ से अधिक गर्भवती महिलाओं और 2.6 करोड़ बच्चों को सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) के माध्यम से कवर किया जाना है।
श्रमेव जयते योजना 16 अक्टूबर, 2014 श्रमिक विकास को समर्पित योजना
हृदय योजना 21 जनवरी,2015 विश्व विरासत स्थलों 2015 देखभाल करना और इन शहरों का आर्थिक विकास करना
बेटी बचाओ बेटी पढाओ

22 जनवरी 2015

इस योजना का लक्ष्य लड़कियों को पढ़ाई के जरिए सामाजिक और वित्तीय तौर पर आत्मनिर्भर बनाना है।
सुकन्या समृद्धि योजना

22 जनवरी 2015

बालिकाओ के प्रति परिवार के दृष्टिकोण में परिवर्तन उसके नाम से बचत को प्रोत्साहन प्रदान करना
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

8 अप्रैल 2015

छोटे कारोबारियों को 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का ऋण देना
उजाला योजना 1 मई, 2015 बिजली की खपत को कम करने के लिए LED बल्बों का कम मूल्य पर वितरण
अटल पेंशन योजना 9 मई, 2015 18 से 40 वर्ष के असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए मासिक पेंशन
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 9 मई, 2015 18 से 50 वर्ष लोगों के लिए 2 लाख का जीवन बीमा (330 रु. सालाना का प्रीमियम)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) 9 मई, 2015 18 से 70 वर्ष लोगों के लिए साधारण बीमा /दुर्घटना बीमा 2 लाख का (12 रु./ वर्ष)
स्मार्ट सिटी योजना 25 जून, 2015 2015 से 2020 तक
देश के 100 चुने हुए शहरों को स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करना
अमृत (AMRUT) योजना 25 जून, 2015 एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले 500 से अधिक शहरों में सभी आधारभूत सुविधाओं का विकास करना
AMRUT 2.0

1 अक्टूबर 2021

 
प्रधानमन्त्री आवास योजना शहरी 25 जून 2015 सभी बेघर और जीर्ण- शीर्ण घरों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान बनाने के लिये वित्तीय सहायता प्रदान करना
प्रधानमन्त्री आवास योजना ग्रामीण 22 नवंबर 2016 सभी बेघर और जीर्ण- शीर्ण घरों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान बनाने के लिये वित्तीय सहायता प्रदान करना
डिजिटल इंडिया मिशन 2 जुलाई 2015 सभी सरकारी सेवाओं को इलेक्ट्रोनिक तरीके से जनता को उपलब्ध कराना
स्वर्ण मौद्रिकरण योजना

5 नवम्बर 2015

घरों व अन्य संस्थानों में निष्क्रिय पड़े सोने को उत्पादक कार्यों में लगाना
उदय (UDAY 2015 सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनियों को घाटे से उबारना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 13 जनवरी 2016  किसानों का प्रीमियम कम करना है। जो अपनी खेती के लिये ऋण लेते है।
स्टार्ट-उप इंडिया 16 जनवरी 2016 नये उद्यमों को बढ़ावा देना
सेतु भारतम योजना 4 मार्च, 2016 राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रोसिंग रहित बनाने के लिए ओवर और अंडर ब्रिज का निर्माण कराना
स्टैंड अप इंडिया 5 अप्रैल  2016 अनुसूचित जाती
/जनजाति तथा महिला उद्यमियों को नई कम्पनियाँ स्थापित करने हेतु 10 लाख से 1 करोड़ तक का ऋण देना
ग्रामोदय से भारत उदय 14-24 अप्रैल 2016 देश में सही विकास के लिए गावों का विकास करने पर बल देना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 1 मई, 2016 गरीबी की रेखा से नीचे के परिवारों के लिए रियायती मूल्य पर LPG का कनेक्शन उपलब्ध कराना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0

10 अगस्त 2021

गरीबी की रेखा से नीचे के परिवारों के लिए रियायती मूल्य पर LPG का कनेक्शन उपलब्ध कराना
आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना 2017 ग्रामीण आजीविका मिशन की उप-योजना है।
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ‘सौभाग्य’ 25 सितम्बर 2017 हर घर को बिजली प्रदान करने के लिये योजना
राष्ट्रीय पोषण अभियान दिसम्बर 2017 वर्ष 2022 तक भारत के “कुपोषण मुक्त भारत” का निर्माण करना है।
गोबर धन योजना

1 फरवरी 2018

पशुओं के गोबर और खेतों के “ठोस अपशिष्ट पदार्थों को कम्पोस्ट, बायोगैस, बायो- सीएनजी में परिवर्तित करना
वन धन योजना

14 अप्रैल 2018

वन उपज के लिये
प्राथमिक प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकें
पी-एम आशा

12 सितम्बर 2018

किसानों को उनकी उपज के लिये लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करना
आयुष्मान भारत विश्व की हेल्थ केयर की सबसे बड़ी योजना 23 सितम्बर 2018 सार्वजनिक स्वास्थ्य सुधार और सतत
विकास के लक्ष्यो को प्राप्त करना
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 1 फरवरी 2018 वृद्धावस्था संरक्षण और लघु एवं सीमान्त किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिये है।
प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि 24 फरवरी 2019 भारत सरकार द्वारा देश में छोटे और सीमान्त किसानों को प्रत्यक्षता आय सम्बन्धी सहायता देना
प्रधानमंत्री कुसुम योजना मार्च 2019 किसानों के लिये सौलर पम्प और नवीनकरणीय ऊर्जा संयन्त्रो की स्थापना के लिये
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 25 मार्च 2019 सरकार द्वारा गरीबों के लिये शुरु की गयी एक अन्न वितरण योजना प्रधानमंत्री
जल जीवन मिशन 15 अगस्त 2019 ग्रामीण भारत के सभी घरों में 2024 तक व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से जल पहुँचाना।
फिट इंडिया मूवमेंट 29 अगस्त2019 आसान जीवन शैली से लेकर दिन-प्रतिदिन के जीवन के शारीरिक रुप से सक्रिय तरीके से व्यवहार में परिवर्तन ।
सुरक्षित मातृत्त्व आश्वासन (सुमन) योजना

10अक्टूबर 2019

मातृत्त्व मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर से कमी लाना
अटल भू-जल योजना 25 दिसम्बर 2019 देश के उन सभी क्षेत्रों में जल संकटग्रस्त क्षेत्रों में भूजल संसाधनों के प्रबंध में सुधार करना है।
स्वामित्व योजना

24 अप्रैल2020

ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक देना।
आत्मनिर्भर भारत अभियान 12 मई 2020 जितने भी गरीब और श्रमिक लोग है। उन्हे आय के साधन प्राप्त कराना है।
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना 10 सितम्बर 2020 मत्स्य निर्यात 5 वर्षो में 2020
दोगुना करना
आपरेशन ग्रीन योजना 2020 खाद्य प्रंसस्करण को बढ़ावा देना
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना 12 नवम्बर 2020 कोराना संकट मेंरोजगार बढ़ाने की
दिशा में शुरु हुईइसके तहत नई नौकरियों का सृजनकरना और रोजगार
अवसर बढ़ाना
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 24 नवम्बर 2020 कमजोर और गरीब वर्ग के लोगों को कम प्रीमियम वाले बीमा योजना की सुविधा देना
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 15 जनवरी 2021 ऐसे लोगों को रोजगार मुहैया कराना है जो कम पढ़े लिखे है। या बीच में स्कूल छोड़ देते है।
जल शक्ति अभियान : कैच द रेन 22 मार्च 2021 जल संचयन और वर्षाजल का संचय करना
युवा – पीएम योजना 29 मई 2021 उन सभी नवोदित लेखको को बढ़ावा देना देश की स्वतंत्रता के लिये किये गये बलिदानो का वर्णन किया
सुरक्षित हम सुरक्षित तुम’ अभियान 8 जून 2021 कोविड में प्रभावित व्यक्ति के विकास में समग्र सुधार करना
‘जान है तो जहान है’ अभियान 21 जून 2021 कोविड टीकाकरण को बढ़ावा
NIPUN भारत कार्यक्रम 3 जुलाई 2021 आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक के ज्ञान को छात्रों के अंर्तगत विकसित करना
पीएम मित्र योजना 06 अक्टूबर 2021 भारतीय टेक्सटाइल 2021 का स्तर बढ़ाना और इससे जुड़े लोगों की स्थिति को मजबूत करना
प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना 13 अक्टूबर 2021  युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना
स्वनिधि से स्मृद्धि योजना 12 अप्रैल 2022 स्ट्रीट बेंडर्स को कम ब्याज दर और आसान शर्तों पर काम करने के लिये ऋण उपलब्ध कराना
अग्निपथ योजना 14 जून 2022 देश के युवाओं को 4 वर्ष के लिये सेना में भर्ती करना है।
जवाहर रोजगार योजना 1989
मध्याह्न भोजन योजना (MDM) 15Aug.1995
अन्नपूर्णा योजना 1999
प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना 25Dec2000
 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2000
सर्व शिक्षा अभियान 2001
जननी सुरक्षा योजना 2005
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन 12 Apr.2005
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना 2006
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 2011

इसे भी पढ़े –

भारत के पड़ोसी देश (Bharat Padosi Desh)

kendra sarkar yojana, kendra sarkar yojana list, kendra sarkar yojana marathi, kendra sarkar yojana kannada, kendra sarkar yojana 2023, kendra sarkar yojana 2024,

kendra sarkar yojana in hindi, kendra sarkar yojana hindi mai list, kendra sarkar yojana kya hai, kendra sarkar yojana kise kahte, kendra sarkar yojana in 2024, kendra sarkar yojana bharat,

kendra sarkar yojana, central government schemes, government schemes in India, central government initiatives, Indian government schemes, government schemes list, central government programs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *