सर्वनाम

सर्वनाम (sarvanam)

Sarvanam: वह शब्द जो संज्ञा के बदले में आए उसे सर्वनाम कहते हैं। जैसे- मैं, तुम, हम, वह, आप, उसका, उसकी आदि। इस पोस्ट में सर्वनाम किसे कहते हैं? सर्वनाम की परिभाषा, सर्वनाम के भेद और उनके उदाहरण आदि विस्तार से वर्कशीट सहित सरल हिन्दी भाषा में दिए गए हैं।

सर्वनाम किसे कहते हैं?

सर्वनाम शब्दों का प्रयोग संज्ञा शब्दों के स्थान पर होता है, अतः संज्ञा शब्दों के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को “सर्वनाम” कहते हैं।

सर्वनाम एक विकारी शब्द है, अर्थात सर्वनाम शब्दों का परिवर्तन वचन और कारक के अनुसार होता है, परंतु सर्वनाम पर लिंग का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। संज्ञा शब्दों के जैसे इनके साथ संबोधन का प्रयोग नहीं किया जा सकता।

आम तौर पर “यह, वह, मैं, अपना, उसका और इसका” जैसे सर्वनाम शब्द ‘संज्ञा’ और ‘संज्ञा वाक्यांशों’ के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं, ताकि किसी भी लेख के वाक्यों में संज्ञा शब्दों के दोहराव से बचा जा सके और सम्पूर्ण लेख में सुस्पष्टता लाई जा सके; उदाहरण के लिए, वह राम है।

वाक्य में शब्द “वह” सर्वनाम है, जो प्रश्नाधीन व्यक्ति के नाम की जगह पर मौजूद है। सर्वनाम अंग्रेज़ी शब्द one और संज्ञा वाक्यांशों के हिस्सों की जगह ले सकता है, यह कभी- कभी संज्ञा के लिए प्रत्यक्ष रूप में प्रयोग होता है।

सर्वनाम दो शब्दों के योग से बना है ‘सर्व’ + ‘नाम‘, अर्थात इसके शाब्दिक अर्थ को समझें तो यही प्रतीत होता है कि “सबका नाम“। सर्वनाम शब्द किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा प्रयुक्त ना होकर सबके द्वारा प्रयुक्त होते हैं। अर्थात किसी एक का नाम ना होकर सबका नाम होते हैं। उदाहरण के लिए “मैं” का प्रयोग सभी व्यक्ति अपने लिए करते हैं। अतः मैं किसी एक का नाम ना होकर सबका नाम है। ऐसे ही शब्द सर्वनाम कहलाते हैं।

सर्वनाम की परिभाषा : Sarvanam Ki Paribhasha

1. वह शब्द जो संज्ञा के बदले में आए उसे सर्वनाम कहते हैं। जैसे- मैं, तुम, हम, वह, आप, उसका, उसकी, वह आदि।
2. संज्ञा शब्दों के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे- मैं, हम, तू, आप, यह, वह, जो, कोई, कुछ, कौन, क्या आदि।
3. ऐसे शब्द जो “नाम” के स्थान पर प्रयुक्त हो उसे सर्वनाम कहा जाता है। जैसे- यह, वह, हम, तुम, वे, ये, इसका, उसका इत्यादि।

मूल सर्वनाम

हिंदी के मूल सर्वनाम 11 हैं- मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कौन, क्या, कोई, कुछ
प्रयोग की दृष्टि से सर्वनाम 6 हैं पुरुषवाचक सर्वनाम, निश्चयवाचक सर्वनाम, अनिश्चयवाचक सर्वनाम, संबंधवाचक सर्वनाम, प्रश्नवाचक सर्वनाम, निजवाचक सर्वनाम
1. पुरुषवाचक – मैं, तू, वह, मैंने
2. निजवाचक – आप
3. निश्चयवाचक (संकेतवाचक) यह, वह
4. अनिश्चयवाचक – कोई, कुछ
5. संबंधवाचक – जो, सो
6. प्रश्नवाचक – कौन, क्या

सर्वनाम का प्रयोग

1. मोहन 11वीं कक्षा में पढ़ता है।
2. मोहन स्कूल जा रहा है।
3. मोहन के पिताजी पुलिस है।
4. मोहन की माताजी डॉक्टर है।
5. मोहन की बहन खाना बना रही है।

उपर्युक्त वाक्य में मोहन (संज्ञा) है इसका प्रयोग बार बार हुआ है। बार बार मोहन शब्द को दोहराना वाक्यों को अरुचिकर व कम स्तर का बनाता है। यदि हम एक वाक्य में मोहन (संज्ञा) को छोड़कर अन्य सभी जगह सर्वनाम का प्रयोग करें तो वाक्य रुचिकर व आकर्षक बन जाएंगे।

जैसे-
1. मोहन 11वीं कक्षा में पढ़ता है।
2. वह स्कूल जा रहा है।
3. उसके पिताजी पुलिस हैं।
4. उसकी माताजी डॉक्टर हैं।
5. उसकी बहन खाना बना रही है।

इस प्रकार हम संज्ञा के स्थान पर इस का प्रयोग कर सकते हैं।

सर्वनाम के उदाहरण

सर्वनाम के 10+ उदाहरण निम्नलिखित हैं

वह कबड्डी खेल रहा है। (वह)
कोई सब्जी लेने जा रहा है। (कोई)
तुम एक बहादुर लड़की हो। (तुम)
बुआजी कल किसकी बात कर रहीं थीं? (किसकी)
मेरे पास एक मोबाइल है। (मेरे)
मैं सुनना पसंद करती हूँ। (मैं)
मैंने आज जिम नहीं किया। (मैंने)
यहाँ गर्मी पड़ रही है। (यहाँ)
वहाँ चिल्लाना मना है। (वहाँ)
हम कल मूवी देखने जायेंगें। (हम)
लैपटॉप में कुछ कमी है। (कुछ)

नोट- ब्रैकिट में लिखे गए शब्द सर्वनाम शब्द है।

सर्वनाम के भेदः Sarvanam ke Bhed

प्रयोग की दृष्टि से सर्वनाम के 6 प्रकार के भेद होते हैं- पुरुषवाचक, निश्चयवाचक, अनिश्चयवाचक, संबंधवाचक, प्रश्नवाचक, निजवाचक।
1 पुरुषवाचक सर्वनाम
2 निश्चयवाचक सर्वनाम
3 अनिश्चयवाचक सर्वनाम
4 संबंधवाचक सर्वनाम

5 प्रश्नवाचक सर्वनाम
6 निजवाचक सर्वनाम

1. पुरुषवाचक सर्वनाम

जो सर्वनाम वक्ता (बोलनेवाले, उत्तम पुरुष), श्रोता (सुननेवाले, मध्यम पुरुष) तथा किसी अन्य (अन्य पुरुष) के लिए प्रयुक्त होता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- मैं, तू, वह आदि।
इस वाक्य को देखिये-

• उसने मुझे बोला था कि तुम पढ़ रही हो।

उपर्युक्त वाक्य को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि, इस वाक्य में तीन तरह के पुरुषवाचक शब्द आए हैं। उसने, मुझे और तुम- अतः स्पष्ट होता है कि पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं।

पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद

पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं- उत्तम पुरुष, मध्यम पुरुष और अन्य पुरुष

1. उत्तम पुरुषः वक्ता जिन शब्दों का प्रयोग अपने स्वयं के लिए करता है, उन्हें उत्तम पुरुष कहते हैं। जैसे- मैं,
हम, मुझे, मैंने, हमें, मेरा, मुझको, हमसब, हमलोग आदि।

2. मध्यम पुरुषः श्रोता’ संवाद’ करते समय जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग करता है उन्हें मध्यम पुरुष कहते हैं। जैसे- तूा, तुम, तुमको, तुझे, आप, आपको, आपके, आपलोग, आपसब आदि।

3. अन्य पुरुषः जिस सर्वनाम शब्दों के प्रयोग से वक्ता और श्रोता का संबंध ना होकर किसी अन्य का संबोधन प्रतीत हो। वह शब्द अन्य पुरुष कहलाता है। जैसे- वह, यह, उन, उनको, उनसे, इन्हें, उन्हें, उसके, इसने, ये, वे, ये लोग, वे लोग, आप आदि।

2. निश्चयवाचक (संकेतवाचक) सर्वनाम

जो सर्वनाम निकट या दूर की किसी वस्तु की ओर संकेत करे, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। ये सर्वनाम संकेत करते हैं इसलिए इन्हें संकेतवाचक सर्वनाम भी कहते हैं। जैसे- यह, वह, ये, वे, इसी, उसी इत्यादि।
1. निकट की वस्तुओं के लिए- यह, ये।
2 दूर की वस्तुओं के लिए-वह, वे।

निश्चयवाचक (संकेतवाचक) सर्वनाम के उदाहरण

यह मेरी पुस्तक है।
वह माधव की गाय है।
वह राम के भाई हैं।

‘यह’, ‘वह’, ‘वह’ सर्वनाम शब्द किसी विशेष व्यक्ति आदि को निश्चित संकेत करते हैं। अतः यह संकेतवाचक भी कहलाते हैं।

निश्चयवाचक और पुरुषवाचक सर्वनाम में अंतर व समानता

निश्चयवाचक सर्वनाम तथा पुरुषवाचक सर्वनाम से वाक्यों के अर्थ में अंतर होता हैं। इसलिए इनके प्रयोग में सावधानी बरतनी आवश्यक है। इन वाक्यों को देखिए-

यह-वह

1 राम मेरा मित्र है, वह दिल्ली में रहता है। पुरुषवाचक सर्वनाम (अन्य पुरुषवाचक)
2. यह मेरी गाड़ी है, वह राम की गाड़ी है। निश्चयवाचक सर्वनाम

उसे-उसी

1. रोहन कक्षा में प्रथम आया है, इसलिए उसे पुरस्कृत किया जाएगा। पुरुषवाचक सर्वनाम
2. इस वर्ष भी उसी को पुरस्कृत किया जाएगा। निश्चयवाचक सर्वनाम

तुम-तुम्हीं

1 तुम कहाँ जा रहे हो? – पुरुषवाचक सर्वनाम
2. तुम्हीं से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने की आशा की जा रही है। निश्चयवाचक सर्वनाम

स्पष्टीकरण: उपरोक्त सभी उदाहरणों में पहले वाक्य में एक ही व्यक्ति की बात हो रही है इसलिए यह पुरुषवाचक सर्वनाम है लेकिन दूसरे वाक्य में जैसा कि आपको परिभाषा से पता है इसमें दूर और पास या संकेत का भाव प्रकट हो रहा है इसलिए यह निश्चयवाचक सर्वनाम है।

3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम

जिस सर्वनाम से किसी निश्चित व्यक्ति या पदार्थ का बोध नहीं होता, उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- कहीं, किसी, कुछ, कोई आदि अनिश्चयवाचक सर्वनाम हैं। ‘कोई’ सर्वनाम का प्रयोग प्रायः प्राणीवाचक सर्वनाम के लिए होता है; जबकि ‘कुछ‘ सर्वनाम का प्रयोग वस्तु या अप्राणीवाचक के लिए होता है। जैसे-

अनिश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण-

कोई आ रहा है। (प्राणीवाचक सर्वनाम)
दरवाजे पर कोई खडा है। (अप्राणीवाचक सर्वनाम)
स्वाद में कुछ कमी है। (अप्राणीवाचक सर्वनाम)
कोई तुम्हें बुला रहा है। (प्राणीवाचक सर्वनाम)
कुछ सेब यहाँ पड़े हैं। (अप्राणीवाचक सर्वनाम)

कोई’, ‘कुछ‘ सर्वनाम शब्दों में किसी घटना या किसी के होने की प्रतीति हो रही है। किंतु वास्तविकता निश्चित नहीं हो रही है। अतः यह अनिश्चयवाचक है।

प्राणिवाचक सर्वनाम और अप्राणिवाचक सर्वनाम में क्या अंतर है?

जो सर्वनाम शब्द प्राणीवाचक संज्ञा शब्दों के लिए प्रयुक्त होते हैं, उन्हें “प्राणिवाचक सर्वनाम” कहते हैं। जबकि जो सर्वनाम शब्द अप्राणिवाचक संज्ञा शब्दों के लिए प्रयुक्त होते हैं, उन्हें “अप्राणिवाचक सर्वनाम” कहते हैं।

4. संबंधवाचक सर्वनाम

जो सर्वनाम किसी दूसरी संज्ञा या सर्वनाम से संबंध दिखाने के लिए प्रयुक्त हो, उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे-जो, सो, उसे, जिसकी, उसकी, जैसा, वैसा आदि संबंधवाचक सर्वनाम के रूप में प्रयुक्त होते हैं।
इस वाक्य को देखिये –
जो करेगा, सो भरेगा।
इस वाक्य में “जो” शब्द संबंधवाचक सर्वनाम है और “सो” शब्द नित्य संबंधी सर्वनाम है। अधिकतर “सोसर्वनाम का अर्थ “वह” होता है।

संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण-

जो कर्म करेगा फल उसीको मिलेगा।
जिसकी लाठी उसकी भैंस।
जैसा कर्म वैसा फल
जो सोएगा, सो खोएगा।
जो करेगा, सो भरेगा।
जिसकी लाठी, उसकी भैंस
जो सत्य बोलता है, वह नहीं डरता।
जो आया है, सो जाएगा।
जो’, ‘सो’, ‘उसे’, ‘जिसकी’, ‘उसकी’, ‘जैसा’, ‘वैसा’ इन सार्वनामिक शब्दों में परस्पर संबंध की प्रतीति हो रही है। ऐसे शब्द संबंधवाचक कहलाते हैं।

5. प्रश्नवाचक सर्वनाम

जिस सर्वनाम से किसी प्रश्न का बोध होता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- कौन, कहाँ, क्या, क्यों, कैसे, किन्हें, किस इत्यादि शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाते है।
इन वाक्यों को देखिए-
तुम कौन हो ?
तुम्हें क्या चाहिए ?

उपरोक्त वाक्यों में “कौन” और “क्या” शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम है। कौन शब्द का प्रयोग प्राणियों के लिए और क्या का प्रयोग जड़ पदार्थों के लिए होता है।

प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण-

तुम क्या कर रहे हो ?
क्या राम पास हो गया ?
मास्टर जी का क्या नाम है?
वहां कौन खड़ा है?
यह काम कैसे हुआ ?
‘क्या’, ‘कौन‘, कैसे आदि सर्वनाम शब्द प्रश्नवाचक कहलाते हैं।

6. निजवाचक सर्वनाम

जो सर्वनाम तीनों पुरुषों (उत्तम, मध्यम और अन्य) में निजत्व का बोध कराता है, उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- आप, अपने-आप, खुद, निज, स्वतः, स्वयं आदि निजवाचक सर्वनाम हैं।
इस वाक्य को पढिए
मैं खुद लिख लूँगा।
तुम अपने आप चले जाना।
वह स्वयं गाडी चला सकती है।

उपर्युक्त वाक्यों में खुद, अपने आप और स्वयं शब्द निजवाचक सर्वनाम हैं

निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण-

मैं अपना कार्य स्वयं करता हूं।
मेरी माता भोजन अपने आप बनाती है।
मैं अपनी गाड़ी से जाऊंगा।
मैं अपने पिताजी के साथ जाऊंगा।

अपना’, ‘अपनी’, ‘आप ‘जिस सार्वनामिक शब्दों से अपने या अपने तो का बोध हो उसे निजवाचक कहते हैं।

सर्वनाम के विभिन्न रूप

सर्वनाम के कारक एवं एवं वचन (एकवचन और वहुवचन) के रूप-

उत्तम पुरुष – मैं (पुरुषवाचक सर्वनाम)

कारक एकवचन बहुवचन
कर्ता मैं, मैंने हम, हमने, हम लोग, हम लोगों ने
कर्म मुझे, मुझको हमें, हमको, हम लोगों को
करण मुझसे, मेरे द्वारा हमसे, हमारे द्वारा, हम लोगों से
संप्रदान मुझे, मुझको, मेरे लिए, हमको, हमारे लिए, हमें, हम लोगों के लिए
अपादान मुझसे हमसे, हम लोगों से

मध्यम पुरुष- तू (पुरुषवाचक सर्वनाम)

कारक एकवचन बहुवचन
कर्ता तू तूने तुम, तुमने, तुम लोग, तुम लोगों ने
कर्म तुझे, तुझको तुम्हें, तुमको, तुम लोगों को
करण तुझसे, तेरे द्वारा तुमसे, तुम्हारे द्वारा, तुम लोगों से

अन्य पुरुष – वह (पुरुषवाचक सर्वनाम)

कारक एकवचन बहुवचन
कर्ता वह, उसने वे, उन्होंने, वे लोग, उन लोगों ने
कर्म उसे, उसको उन्हें, उनको, उन लोगों को
करण उससे, उसके द्वारा उनसे, उनके द्वारा, उन लोगों के द्वारा
संप्रदान उसे, उसके लिए उन्हें, उनके लिए
अपादान उससे उनसे, उन लोगों से

यह (निश्चयवाचक सर्वनाम)

कारक एकवचन बहुवचन
कर्ता यह, इसने ये, इन्होंने, इन लोगों ने
कर्म इसे, इसको इन्हें, इनको, इन लोगों को
कारक इससे, इसके द्वारा इनसे, इनके द्वारा, इन लोगों से, इन लोगों द्वारा
संप्रदान इसको, इसके लिए इन्हें, इनके लिए, इन लोगों के लिए

Sarvanam in Hindi Prashn Uttar

हिन्दी में सर्वनाम पर प्रश्न उत्तर निम्नलिखित हैं-

प्रश्न । सर्वनाम के भेद हैं-
(अ) चार
(ब) पांच
(स) छह
(द) तीन
उत्तर– छह

प्रश्न 2 उसकी गाय दस किलो दुध देती है, रेखांकित शब्द में सर्वनाम है –
(अ) परिमाण वाचक
(ब) निश्चय वाचक
(स) अन्य पुरूष वाचक
(द) संबंध वाचक
उत्तरअन्य पुरूष वाचक

प्रश्न 3 उसका भाई नौकरी करता है, वाक्य में सर्वनाम है-
(अ) निजवाचक
(ब) निश्चयवाचक
(स) पुरुषवाचक
(द) संबंधवाचक
उत्तर पुरुषवाचक

प्रश्न 4 मुझे अपने गांव जाना है, वाक्य में सर्वनाम है –
(अ) निजवाचक
(ब) निश्चयवाचक
(स) पुरुषवाचक
(द) अनिश्चयवाचक
उत्तरपुरुषवाचक

प्रश्न 5 सर्वनाम जिसका प्रयोग एक वचन व बहुवचन दोनों में किया जा सके –
(अ) मेरा
(ब) तुम्हारा
(स) जो
(द) तेरे

उत्तरजो

सर्वनाम प्रैक्टिस सेट से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न 1. हिन्दी में कुल कितने सर्वनाम है।
19
2.11
3.10
4.12

उत्तर-11

प्रश्न 2. कोई आ रहा है वाक्य में कोई किस प्रकार का सर्वनाम है।
1. अनिश्चयवाचक
2. निश्चयवाचक
3. निजवाचक
4 संबंधवाचक

उत्तरअनिश्चयवाचक

प्रश्न 3. जैसा करोगे, वैसा भरोगे में कौन सा सर्वनाम है।
1 पुरुषवाचक सर्वनाम
2. संबंधवाचक सर्वनाम
3. प्रश्नवाचक सर्वनाम
4. निजवाचक सर्वनाम

उत्तरसंबंधवाचक सर्वनाम

प्रश्न 4. मै उत्तम पुरुष एकबचन सर्वनाम का उत्तम पुरुष बहुवचन सर्वनाम रूप है।
1. तू
2. हम
3. तुम
4. तुम लोग

उत्तर तुम

प्रश्न 5. निजवाचक सर्वनाम के संबंधवाची रूप में एकवचन की पहचान करें।
1. आप
2. अपना
3. स्वयं
4. सभी गलत

उत्तरअपना

सर्वनाम के 20 उदाहरण

सर्वनाम के 20 उदाहरण निम्नलिखित हैं-

  1. वह किताब मेरी नहीं है। (वह, मेरी)
  2. वह क्रिकेट खेल रहा है। (वह)
  3. वह कल पिताजी के साथ बाजार जाएगी। (वह)
  4. वह कौन है, जो खेत में घुस रहा है? (वह, कौन, जो)
  5. उसने मुझे व्हाट्सएप किया था। (उसने, मुड़ो)
  6. कोई बाजार सब्जी लेने जा रहा है। (कोई)
  7. तुम एक बहादुर एवं तागतवर लड़की हो। (तुम)
  8. तुम कौन हो? (तुम, कौन)
  9. माताजी कल किसकी बात कर रहीं थीं? (किसकी)
  10. मुझे रील्स देखना बहुत पसंद है। (मुझे)
  11. मेरे पास एक बुक है। (मेरे)
  12. मैं लिखना पसंद करती हूँ। (मैं)
  13. मैंने आज व्यायाम नहीं किया। (मैंने)
  14. यह कार मेरे पिताजी ने खरीदी थी। (यह)
  15. यहाँ सर्दी पड़ रही है। (यहाँ)
  16. वहाँ शोर करना मना है। (वहाँ)
  17. वे कुछ खा रहे हैं। (वे, कुछ)
  18. हम कल मेले जायेंगें। (हम)

Que. सर्वनाम किसे कहते हैं?

संज्ञा के बदले आए शब्द को सर्वनाम कहते हैं। इस के छह भेद हैं। पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद हैं- उत्तम पुरुष, मध्यम पुरुष, अन्य पुरुष इस के शब्दों का संबोधन नहीं होता है।

Que. पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने रूप होते हैं?

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन रूप होते हैं-
1. उत्तम पुरुष – मैं, तुम
2. मध्यम पुरुष तू, तुम, आप
3. अन्य पुरुष – वह, हुए, यह

Que. सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं?

सर्वनाम निम्न 6 प्रकार के होते हैं-

1 निश्चयवाचक (निकटवर्ती के लिए) यह, यहां,
2. निश्चयवाचक (दूरवर्ती के लिए) – वह, वहां।
3. अनिश्चयवाचक (प्राणी बोध के लिए) कोई, कुछ
4. संबंधवाचक जो, सो, उसी, उसकी
5. प्रश्नवाचक (प्राणी वाचक के लिए) कौन, क्या।
6. निजवाचक आप, अपना।

उम्मीद है सर्वनाम के इस विस्तृत लेख ने आपका ज्ञानवर्धन अवश्य किया होगा, यदि थोड़ा भी लाभ मिला हो तो इस
पोस्ट को शेयर करें! धन्यवाद।

इसे भी पढ़े –

संज्ञा (Sangya)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *