बहलोल लोदी Bahlol Lodi
- दिल्ली सल्तनत के अंतर्गत पहला अफगान वंश बहलोल लोदी ने स्थापित किया
- लोदी शासक अफगान जाति के थे जिन्हे पठान भी कहा जाता था
- प्रथम अफगान राज्य की स्थापना (मध्यकालीन भारत में) लोदीयों ने ही की थी
- लोदी वंश का संस्थापक बहलोल लोदी था इसका शासन काल 1451-1489 तक रहा
- दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाला यह पहला अफगान शासक था
- इसने जौनपुर के शासक हुसैन शाह को परास्त कर उसे पुन: दिल्ली सल्तनत मे मिला लिया
- बहलोल लोदी सुल्तान बनने से पहले सरहिंद का सूबेदार था
- इसने एक बहलोली सिक्का चलाया
- यह अपने अफगानी सरदारो की बहुत इज्जत करता था वह अपने अफगानी सरदारों को ‘मकसदे आलो’ कहकर पुकारता था
- बहलोल लोदी एक साधारण व्यक्ति था तारीख-ए-दाऊदी के लेखक अब्दुल्लाह के अनुसार वह कभी सिहासन पर नही बैठता था
- बहलोल लोदी की मृत्यु जलाली के निकट 1489 में हुई
- इसका अंतिम अभियान ग्वालियर के विरुध्द हुआ