Puzzle Test
इस परीक्षा में बौद्धिक उलझन के प्रश्न पूछे जाते है प्रत्येक प्रश्न के पीछे एक बौद्धिक तर्क होता है ये प्रश्न किसी नियम से नहीं बल्कि स्वयं की मानसिक योग्यता से हल किये जाते है तथा प्रत्येक प्रश्न को हल करने का एक अलग तर्क होता है।
उदाहरण. श्री और श्रीमती गोपाल के 3 पुत्रियाँ है। प्रत्येक पुत्री का एक भाई भी है। तो इस परिवार में कुल कितने सदस्य हैं ?
हल : एक भाई अपने सभी बहिनों का भाई होता है अतः श्री गोपाल के परिवार में सदस्य की संख्या निम्न प्रकार से है :
श्री गोपाल + श्रीमती गोपाल 3 पुत्रियां +1 पुत्र अतः कुल 6 सदस्य हुए।
उदाहरण. एक बाड़े में कुछ मोर व कुछ हिरण हैं यदि उनके पैर गिनते है तो 224 होते हैं तथा सिर गिनते हैं तो 60 बताओ हिरण कितने हैं?
हल – कम पैर वाले की संख्या = सिरों का दुगुना पैरों का आधा
अर्थात् यदि समूह में 8 मोर है तो 52 हिरण होंगे।
उदाहरण. एक चींटा 12 मी. ऊँचे चिकने खम्बे पर चढ़ना शुरू करता है। वह प्रतिदिन 4मी. चढ़ता है तथा 2मी. खिसक कर वापिस आ जाता है, तो वह कितने दिनों में शिखर पर चढ़ पायेगा ?
हल – इस प्रकार के प्रश्नों का सूत्र निम्न प्रकार से है।
उदाहरण-दस छात्रों का एक समूह आपस में एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं। कुल कितनी बार हाथ मिलाए गए ?
हल : यदि n छात्रो का एक समूह में सभी व्यक्ति एक दूसरे से हाथ मिलाये
उदाहरण-एक तालाब में प्रत्येक दिन में जलस्तर दुगुना हो जाता है यदि पूरा तालाब 15 दिन में भरत है तो आधा कितने दिन में भरेगा ?
उत्तर– 14 दिन