बैठक व्यवस्था

बैठक व्यवस्था Seating Arrangement

बैठक व्यवस्था (Seating Arrangement)

जब किन्हीं व्यक्तियों अथवा वस्तुओं को किसी निश्चित परिस्थिति अथवा प्रक्रिया के अनुसार बैठाया जाता है तो उसे बैठक व्यवस्था कहा जाता है। बैठक व्यवस्था तीन प्रकार की होती है।

1. पंक्ति बैठक व्यवस्था
2. वृत्ताकार बैठक व्यवस्था
3. वर्गाकार/आयताकार बैठक व्यवस्था

नोट-

1. बैठक व्यवस्था के अन्तर्गत जिस व्यक्ति के साथ के/से शब्द आता | है उस व्यक्ति को सबसे पहले लिखा जाता है।
2. यदि बैठक व्यवस्था पंक्ति की हो तो हमेशा मुँह ऊपर की ओर मानना चाहिए। इस व्यवस्था में व्यक्ति का दायां / बायां हमारे दायें/ बाये के समान होता है।

पंक्ति में बैठक व्यवस्था

इसके अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों में एक रेखा या पंक्ति में कुछ व्यक्ति या वस्तु होती है जिनका स्थान निर्धारण की गई सूचनाओं के आध पर किया जाता है। व्यक्तियों के सन्दर्भ में दिए गए प्रश्नों में दाएँ तथा बाएँ का प्रयोग होता है।

जब दो पक्तियाँ या कतार आमने-सामने हो और वे एक-दूसरे की ओर मुँह किए हुए हो, पहली पंक्ति के लिए जिस ओर दांया होगा, दूसरी पंक्ति के लिए उस ओर बांया होगा तथा पहली पंक्ति का जिस ओर बांया होगा दूसरी पंक्ति का उस ओर दांया होगा।

इस प्रकार के प्रश्नों में दोनों पंक्तियों में दो पंक्तियाँ एक-दूसरे के आमने-सामने होती है जो विकर्णवत् विपरीत दिशा को निरुपित करती है।

A तथा C और B तथा D एक-दूसरे के विकर्णवत् है।

वृत्ताकार बैठक व्यवस्था

■ इसके अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों में व्यक्तियों अथवा वस्तुओं को वृत्तीय क्रम में संयोजित किया जाता है। इसमें प्रेक्षक का मुख केन्द्र की ओर होता है।
■ वृत्ताकार या वर्गाकार क्षेत्र में दायें का अर्थ होगा घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में चलना।
■ वृत्ताकार या वर्गाकार क्षेत्र में बायें का अर्थ होगा घड़ी की सुई की दिशा में चलना।

■ इनमें जब तक नहीं कहा जाये तब तक केन्द्र की तरफ दी सभी का मुख मानना चाहिए फिर प्रश्नानुसार बैठक व्यवस्था करनी चाहिए।
■यदि प्रश्न में किसी व्यक्ति की स्थिति मध्य में दी गई हो तो उसके स्थान पर दायें या बायें की स्थिति से प्रश्न को हल करने का प्रयास करना चाहिए।
■ यदि बैठक व्यवस्था के प्रश्नों में एक ही वाक्य में तीन व्यक्ति हो तो निम्न स्थितियाँ बनती है।
■यदि वाक्य में जो शब्द का प्रयोग हो तो वह शब्द हमेशा दूसरे नंबर के व्यक्ति के लिए आता है।

उदाहरण-राम के दांये श्याम है, जो मोहन के बांये है।

हल- इस प्रकार के वाक्यों में हमेशा दो वाक्य होते है प्रथम वाक्य-राम के दायें श्याम है। इसे हम अग्रांकित चित्र के माध्यम से समझ सकते है।

द्वितीय वाक्य- श्याम, मोहन के बायें है। इसे हम अग्रांकित चित्र के माध्यम से समझ सकते है।

अब दोनों वाक्यों को मिलाने पर निम्न स्थिति बनेगी।

■ व्यक्ति का निश्चित दायां तथा बायां होता है जबकि वस्तु का बायां/दायां व्यक्ति के बायें दायें के अनुकूल होता है।
■ कतार अथवा पंक्ति में बैठे व्यक्तियों के मुख की दिशा नहीं दी गई हो तो उन सभी व्यक्तियों को अपने सम्मुख मान लेना चाहिए।

के और से का अंतर

के का अर्थ होता है-उसको छोड़कर

से का अर्थ होता है-उसको शामिल कर

किन्तु इससे सवाल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

  • जब प्रश्न में स्थान नहीं दिया गया हो तो वहाँ के तथा से दोनों का अर्थ समान अर्थात् तुरंत बगल वाला होता है।

उदाहरण – एक परिवार की सामूहिक फोटो खींचते समय पिता को पुत्र के बाई ओर तथा दादा के दाईं ओर बैठे हुए पाया गया। माता अपनी पुत्री के दाईं ओर किंतु दादा के बाईं ओर बैठी थी। मध्य स्थान में कौन बैठा था ?

(a) पुत्र
(b) दादा
(c) पिता
(d) माता

हल : (b) कागज पर रेखा खींचकर अपने मुख की दिशा में व्यक्तियों का मुख करके बैठाने पर निम्न स्थिति बनती है।

 

अतः दादाजी बीच में है। फोटो में भी बीच का स्थान समान होगा। उदाहरण- छः मित्र नरेन्द्र, संतोष, राजेश, बदन, सत्येन्द्र तथा शिवसिंह दो पक्तियों में प्रत्येक में तीन-तीन करके आमने-सामने मुँह किये बैठे हैं। संतोष किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं है। बदन की स्थिति सत्येन्द्र के बाईं ओर दूसरी है। नरेन्द्र की स्थिति संतोष के पड़ोस में तथा बदन के विकर्णवत है। राजेश की स्थिति सत्येन्द्र के पड़ोस में है। इस सूचना के आधार पर बताइए कि राजेश के सामने कौन बैठा है।

(a) नरेन्द्र (b) संतोष (c) शिवसिंह(d) बदन

हल:- ये छः मित्र निम्न प्रकार से बैठे हैं –

अतः राजेश के सामने संतोष बैठा है।

उदाहरण – 6 लड़के एक वृत्त बनाकर इस प्रकार बैठे है कि उनका मुँह केन्द्र की ओर है।

(1) राजीव बैठा है मोहन के दांई और लेकिन वह विजय के ठीक बाई ओर नहीं है।
(2) चंदर बैठा है बाबू ओर विजय के बीच
(3) अजय बैठा है विजय के बाई और तो बताएँ कि मोहन के बाई और कौन बैठा है।

इसे भी पढ़े –

क्रम व्यवस्था (Rank System)

seating arrangement,seating arrangement in hindi,seating arrangement questions pdf,seating arrangement questions pdf in hindi,seating arrangement in train,seating arrangement in indigo flight,seating arrangement mock test in hindi,seating arrangement reasoning,seating arrangement questions in english,vande bharat seating arrangement,seating arrangement questions,seating arrangement questions in hindi,seating arrangement meaning in hindi,seating arrangement or sitting arrangement,seating arrangement questions for bank,narendra modi stadium seating arrangement,seating arrangement a,seating arrangement tricks in hindi,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *